Jamshedpur News :
उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों के बेहतर रख-रखाव और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक निरीक्षण जारी है. इसी क्रम में पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्थापना प्रभारी चंद्रजीत सिंह, विभिन्न कार्यालयों के प्रधान लिपिक एवं लिपिकगण उपस्थित थे. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों का समय पर संधारण और सुव्यवस्थित रख-रखाव अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय के कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाये तथा आम नागरिकों को विभागीय योजनाओं की सटीक जानकारी दी जाये. साथ ही, कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ, नियमसम्मत और व्यवहार कुशल बने रहने को कहा गया, ताकि सरकार व प्रशासन की सकारात्मक छवि बनी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

