जमशेदपुर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में गुरुवार को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. सभी मतदाता अपने बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करें. इसके लिए राजनीतिक दलों से भी जन जागरूकता लाने में सहयोग अपेक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है