Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के रहने वाले जगदंबा त्रिपाठी के साथ ठगी हुई है. साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. साइबर ठगों ने जगदंबा त्रिपाठी को एक लिंक भेजा. यह लिंक हिंद टूर एंड ट्रैवल कंपनी के नाम से था. जगदंबा त्रिपाठी ने लिंक खोला और फिर साइबर ठगों ने जो दिशा-निर्देश दिया, वैसा करते गये. अकाउंट से 70 हजार रुपये ट्रांसफर होने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो सिदगोड़ा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. जिस मोबाइल नंबर से लिंक भेजा गया था, उस मोबाइल नंबर के धारक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

