13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : दो ग्रुप बनाकर एक माह से रेकी कर अपराधियों ने रवि पर की थी फायरिंग, तीन गिरफ्तार

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में हुए रवि यादव पर फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

रवि यादव पर फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा

अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी कर रही पुलिस, कई अब भी फरार

घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल बरामद

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में हुए रवि यादव पर फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य शूटर समीर कुमार सिंह उर्फ पांडू, संजय वर्मा उर्फ संजू और विवेक साह शामिल है. पुलिस के अनुसार समीर ने नेहाल तिवारी के साथ मिलकर फायरिंग की थी, जबकि संजय और विवेक ने रवि का लोकेशन देने के लिए लगातार उसकी रेकी की थी.

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नेहाल तिवारी, समीर सिंह और कुछ अन्य युवकों का रवि से पुराना विवाद था. कुछ महीने पहले बागबेड़ा में हुई कहासुनी के बाद इन लोगों ने रवि की हत्या की साजिश रची. दिखावे के लिए समझौता कर सभी ने मिलकर एक महीने तक हत्या की तैयारी की और इसके लिए दो ग्रुप बनाये. एक ग्रुप का काम था रवि की गतिविधियों और लोकेशन पर नजर रखना, जबकि दूसरा ग्रुप फायरिंग के लिए हमेशा तैयार रहता था.

एक माह तक रोजाना की गयी रेकी

सिटी एसपी ने बताया कि दोनों ग्रुप लगातार रवि की गतिविधियों पर नजर रखते थे. 5 अगस्त को संजय वर्मा और विवेक साह रवि की रेकी कर रहे थे. शाम के समय जब उन्हें रवि अकेला दिखायी दिया, तो उन्होंने तुरंत समीर और नेहाल को लोकेशन की जानकारी दी. सूचना मिलते ही समीर और नेहाल स्कूटी पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और नेहाल ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात के बाद रेकी करने वाले और फायरिंग करने वाले सभी मौके से फरार हो गये.

चार राज्यों में पुलिस की छापेमारी

सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर व्यापक छापेमारी शुरू की. आरोपियों के लगातार लोकेशन बदलने के कारण कार्रवाई चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन पुलिस ने चार राज्यों में अभियान चलाया. इसी दौरान सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को परसुडीह और बागबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

मुख्य आरोपी अब भी फरार

पुलिस के अनुसार इस वारदात में नेहाल तिवारी सहित कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सिटी एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच से स्पष्ट है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और इसे अंजाम देने के लिए अपराधियों ने संगठित तरीके से योजना बनायी थी. फिलहाल तीन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और भी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel