27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Cricket League for Sikh : क्रिकेट लीग फॉर सिख सात अप्रैल से

जमशेदपुर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सात अप्रैल से तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का आयोजन किया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सात अप्रैल से तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी रविवार को साकची में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला ने संयुक्त रूप से दी. मौके पर स्पोर्ट्स विंग के सदस्य बलजीत संसोआ, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी सरदार, शैलेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में 12 टीमों के भाग लेने की उम्मीद है. अभी तक 8 टीमों ने इंट्री के लिए आयोजन समिति से संपर्क किया है. इनमें से 5 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति भी दे दी है. क्रिकेट लीग फॉर सिख के इस दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए 1100 रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. विजेता टीम को 5 हजार व उपविजेता टीम को 2500 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीजी, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर व बेस्ट फील्डर जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे. मौके पर मौजूद सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस आयोजन में अपने बच्चों को जरूर भेजें. लीग में हिस्सा लेने वाले सिख खिलाड़ियों के केश कत्ल नहीं होने चाहिए. इंट्री लेने के लिए सीजीपीसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel