Jamshedpur news.
जोजोबेड़ा से साउथ गेट जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. इस गढ्ढे के कारण प्रतिदिन लोग गिर रहे हैं. इस लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकल काउंसिल सचिव सत्येंद्र सिंह व जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू से जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की गयी है, ताकि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके. इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा मंत्री ज्वाला प्रसाद सिंह, सहायक मंत्री रंजन पांडे, पूर्व मंत्री सरवन सिंह, राम सिंह, अशोक सिंह, रमेश सिंह, प्रमोद प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है