आप कार्यकर्ताओं ने गलती स्वीकारते हुए बैनर हटाया
Jamshedpur News :
बारीडीह चौक के पास शनिवार की दोपहर को झामुमो का बैनर हटाने व फाड़े जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. बैनर को हटाकर आम आदमी पार्टी का बैनर लगा दिया गया था. झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध दर्ज करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए अपना बैनर हटाया और फिर से झामुमो का पोस्टर लगा दिया गया. इस तरह पुन: बैनर लगाने के बाद विवाद शांत हुआ. झामुमो नेता विशु कुमार ने बताया कि सरहुल, रामनवमी और चैती छठ को लेकर जनमानस को अभिनंदन करने के लिए बैनर लगाया गया था. लेकिन अभी पर्व खत्म ही नहीं हुआ था और बिना किसी से बातचीत किये ही बैनर को हटाने से गुस्सा फूटना जायज था. पार्टी के नेताओं को बिना पूछे बैनर को उतारना उचित नहीं था. कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

