जलापूर्ति विभाग व प्रशासन से अवैध कनेक्शन देने वालों पर कार्रवाई की मांग
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से बुधवार को अवैध जल कनेक्शन दिया जा रहा था. सूचना मिलने पर बागबेड़ा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंची, मगर तबतक अवैध कनेक्शन देने वाले लोग मौके से फरार हो गये. यह अवैध कनेक्शन हिल टॉप स्कूल के समीप दिया जा रहा था. इससे पहले भी 9 फरवरी को अवैध कनेक्शन देते रंगेहाथ पकड़ा गया था, जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार को दोबारा अवैध कनेक्शन देने की कोशिश की गयी. राज नारायण यादव ने बताया कि लगातार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही, अवैध कनेक्शन रोकने, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को भंग करने और विभागीय संचालन की मांग की है, अन्यथा धरना-प्रदर्शन व कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस मौके पर ओमप्रकाश, वीरेंद्र, रवि, शैलेंद्र सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है