Jamshedpur News :
जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल वीर जवान बीएसएफ के धीरज कुमार राय का स्वागत व सम्मान किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जमशेदपुर के जवान ने ऑपरेशन सिंदूर में योगदान देकर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है. हमारे सेना के कौशल ने आतंकवादी एवं पाकिस्तान के घमंड को ध्वस्त किया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बीएसएफ जवान के आवास बागुनहातु, बी ब्लाॅक, रोड नंबर-5, सूखा तालाब, नदी किनारे पहुंच कर जवान धीरज के पिता वशिष्ठ राय एवं माता चमेली देवी, भाई निलेश कुमार राय का भी अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बिरसानगर संजय घोष, विनोद यादव सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है