Jamshedpur News :
टाटा स्टील द्वारा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत अन्य स्थानों पर होने वाले खेलकूद का फीस बढ़ा दिया गया है. एक अप्रैल से नये रेट को लागू कर दिया गया है. इससे टाटा वर्कर्स यूनियन में संग्राम छिड़ गया है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु की बिना सहमति के ही नया रेट जारी किये जाने के बाद यूनियन पर दबाव बढ़ गया है. यूनियन के कमेटी मेंबरों ने एक तरह से यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह पर हमला बोल दिया है कि आखिर कैसे एकतरफा फैसले ले लिया जा रहा है और यूनियन की चुप्पी क्यों बनी हुई है. इस मसले पर टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त स्पोटर्स एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह भी निशाने पर हैं. संजय सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे चुपचाप कमेटी में बने रहे और नया रेट भी लागू करा दिया और उनके स्तर पर कोई विरोध तक नहीं हुआ. संजय सिंह की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया है. हालांकि, खुद संजय सिंह बोल चुके हैं कि उन लोगों की सहमति के बगैर ही नया रेट लागू हुआ है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा है कि इस मसले पर मैनेजमेंट के स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है. इस मसले पर कर्मचारियों की बातों को जरूर रखा जायेगा.गौरतलब है कि एक अप्रैल से टाटा स्टील ने स्पोटर्स की सारी सुविधाओं का रेट बढ़ा दिया है. कई सारे स्पोर्ट्स का तो तीन गुणा तक रेट बढ़ाया गया है. गैर कर्मचारी के अलावा आम कर्मचारियों का रेट भी बढ़ा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

