एसडीओ ने तीनों पक्षों के साथ बैठक कर लिया फैसला, सीजीपीसी आज तय करेगी योजना
Jamshedpur News :
साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद को लेकर चल रहे विवाद पर अब विराम लग गया है. धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को अपने कार्यालय में तीनों पक्षों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि इस चुनाव की पूरी जिम्मेदारी अब सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) निभायेगी. बैठक में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कार्यकारी प्रधान निशान सिंह, चुनाव कमेटी के सदस्य श्याम सिंह भाटिया, सतिंदर सिंह रोमी, पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी सहित अन्य सदस्यों को नोटिस भेजकर आमंत्रित किया गया था. बैठक के दौरान एसडीओ ने तीनों पक्षों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और सभी को यह निर्देश दिया कि अब चुनाव की प्रक्रिया सीजीपीसी के माध्यम से ही संपन्न करायी जायेगी.बैठक से पहले बिना बुलाये आये गुटों के समर्थकों को कार्यालय से बाहर कर दिया गया और केवल अधिकृत लोगों को ही बैठक में शामिल होने की अनुमति दी गयी. एसडीओ ने पहले ही चुनावी संविधान का अध्ययन कर लिया था, जिससे निर्णय लेने में विलंब नहीं हुआ.
सीजीपीसी गुरुवार से चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. सबसे पहले साकची गुरुद्वारा द्वारा गठित चुनाव संचालन समिति को भंग किया जायेगा और तीनों प्रत्याशियों- निशान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू और सुखविंदर सिंह राजू के नामांकन रद्द कर दिये जायेंगे. साथ ही जमा की गयी राशि 51-51 हजार रुपये प्रत्याशियों को लौटा दी जायेगी और इसके स्थान पर सम्मानजनक राशि तय की जायेगी, जिसका प्रभाव अन्य गुरुद्वारों पर भी पड़ेगा.वर्जन…
साकची गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर काफी विवाद था. दोनों पक्षों को लगातार सुनने के बाद यह फैसला किया गया कि साकची का चुनाव करने की जिम्मेदारी सीजीपीसी की होगी. किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था यदि भंग होगी तो प्रशासन सख्त कदम उठायेगा.शताब्दी मजूमदार, एसडीओ, धालभूम
एसडीओ ने सीजीपीसी को चुनावी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. जरूरी काम से वे दोपहर के बाद शहर से बाहर निकल गये थे. इसलिए इस पर आगे की रणनीति सीजीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठकर गुरुवार को बनायेंगे.सरदार भगवान सिंह, प्रधान, सीजीपीसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है