29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुकंपा समिति ने 4 की नियुक्त की अनुशंसा, 5 नवनियुक्त कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र

अनुकंपा समिति ने 4 की नियुक्त की अनुशंसा, 5 नवनियुक्त कर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र

(फोटो 3 अनुकंपा 1,2)

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई, इसमें विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल पांच अनुकंपा आवेदन पर विचार-विमर्श और समिति के सदस्यों द्वारा सभी आवेदनों की बारीकी से पांचों आवेदनों की जांच की गयी, खासकर आवेदकों के आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल थे. दस्तावेजों की जांच के उपरांत पांच में से एक आवेदन में त्रुटि के कारण उसे होल्ड पर रखने का निर्णय लिया गया.जबकि समिति ने चार आवेदनों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की. इनमें तीन आवेदक तृतीय वर्ग और एक आवेदक चतुर्थ वर्ग पद के लिए चयनित किया गया.

तृतीय वर्ग में चार एवं चतुर्थ वर्ग में एक को मिला नियुक्त पत्र

डीसी श्री सत्यार्थी ने गत माह चयनित हुए नव नियुक्त पांच कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया. इसमें तृतीय वर्ग पदों पर मुस्कान मार्डी, कुणाल सिंह, शंकर सिंह एवं भाष्कर दास की नियुक्ति की गयी. वहीं चतुर्थ वर्ग पद पर दोला साहू को नियुक्ति पत्र सौंपा.इस मौके पर डीसी ने सभी नवचयनित कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं उत्तरदायी रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में दायित्वबोध के साथ कार्य करना अनिवार्य है. आप सभी से अपेक्षा है कि ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा. घंटाभर चले बैठक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, स्थापना उप समाहर्ता चंद्रजीत सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय,जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel