मेले में बच्चों के लिए तरह-तरह के मैजिक बुक और ड्राइंग बुक उपलब्ध
Jamshedpur News :
साकची स्थित टैगोर सोसाइटी की ओर से रवींद्र भवन परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. रविवार को इस मेले का अंतिम दिन है. शनिवार की सुबह 10:30 बजे से ही मेला शुरू हो गया था. आज इस मेले में रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के बच्चों के साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं की भीड़ देखी गयी. सभी ने अपनी मनपसंद पुस्तकों की खरीदारी की. इस मेले में बांग्ला, उर्दू, ओड़िया, संथाली सहित अन्य भाषाओं की पुस्तक मौजूद है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं मेले में बच्चों के लिए मैजिक बुक, ड्राइंग बुक, हर प्रकार के फल, जानवर से संबंधित कलर बुक उपलब्ध है, जो बच्चों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. मेले में कलर बुक 55 रुपये, ड्राइंग बुक 70 रुपये व मैजिक बुक 80 रुपये में मिल रहा है.किताब पसंद आनी चाहिए, पैसा मान्ये नहीं रखता : छोटे लाल
छोटा गोविंदपुर निवासी 86 वर्षीय छोटे लाल कच्छप शनिवार को टैगोर सोसाइटी में आयोजित पुस्तक मेले में आये थे. मेले के सहयोग स्टॉल पर उन्होंने डॉ संध्या सिन्हा के द्वार रचित नागार्जुन बुक को खरीदने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान दुकानदार ने किताब की कीमत बतायी, तो उन्होंने कहा कि किताब पसंद आनी चाहिए, पैसा मान्ये नहीं रखता है. उन्होंने बताया कि 1962 से छोटा गोविंदपुर में रहते हैं. प्रयागराज में स्थित कायस्थ पाठशाला में सातवीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद जमशेदपुर आ गये. उसके बाद से यहीं रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनको बचपन से ही किताब पढ़ने का शौक था. उनके घर में अलग-अलग लेखक की लगभग 200 किताबें मौजूद है. उन्होंने बताया कि हमें सबसे ज्यादा हरिवंश राय बच्चन, महात्मा गांधी व पंडित जवाहर लाल नेहरु द्वारा लिखी गयी किताबें अच्छी लगती है. इसमें कई किताबें हमने पढ़ी है.वर्जन…
इस तरह के बुक फेयर लगने से कई प्रकार की किताबें देखने को मिलती हैं. यहां नयी से नयी और पुरानी से पुरानी दोनों तरह की किताबें उपलब्ध होती हैं. कई ऐसी पुस्तकें भी मिल जाती हैं, जिनके बारे में हमलोगों ने कभी सुना तक नहीं. पढ़ाई से लेकर साहित्य और कला से संबंधित तमाम किताबें यहां मौजूद हैं. मेले में आर्ट की पुस्तकों के साथ-साथ पॉकेट डिक्शनरी भी मिल रही है, जो पाठकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है.
मीतू कैवर्तो, छात्रा
मेले में इतने स्टॉल और इतनी किताबें हैं कि एक दिन में सभी को देखना मुश्किल है. मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए पुस्तक मौजूद है. विद्यार्थी अपनी परीक्षा से संबंधित किताब ले सकते हैं. वहीं अन्य लोगों के लिए साहित्य, चिंतन, धर्म-आध्यात्म, योग, संगीत के साथ अन्य पुस्तक मौजूद है.विधान मंडल, छात्रB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

