28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गडकरी ने झारखंड में एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का किया शिलान्यास, कहा- राज्य में बनेंगी 2 लाख करोड़ की सड़कें

जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर समेत 3800 करोड़ की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में दो लाख करोड़ से अधिक की लागत से सड़कें बनेगी.

संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को देश के सबसे लंबे पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का शिलान्यास बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा पारडीह से बालीगुमा तक करीब 10.4 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर देश में अनूठा होगा. उन्होंने कहा कि यह देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ेगा.

झारखंड के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं

जमशेदपुर के ट्रैफिक को देखते हुए अगले 50 सालों का खाका तैयार कर इसका निर्माण किया जा रहा है. यह कार्य सिर्फ सांसद विद्युत महतो के प्रयास के कारण हो पाया है. आनेवाले 50 वर्षों के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. 2024 के अंत तक झारखंड में अतिरिक्त रूप से दो लाख करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे. इससे झारखंड में औद्योगिक विकास होगा, नये कारखाने लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा.

3800 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन

गोपाल मैदान में गुरुवार को आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ने 3800 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, गीता कोड़ा, एनएचएआई के टेक्निकल मेंबर महादेव सिंह, एनएचएआई के चीफ जेनरल मैनेजर सीजेएम एसके मिश्रा, एएस कपूर, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर एके दास के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे.

झारखंड में दो लाख करोड़ की सड़कें बनेगी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक सरकार झारखंड में दो लाख करोड़ से ज्यादा लागत की सड़कें बनेंगी. झारखंड हिंदुस्तान का प्रगतिशील राज्य बनेगा. झारखंड का जमशेदपुर शहर बहुत विकसित शहर है. यहां देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है, जिससे जमशेदपुर समेत झारखंड के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन से होता है विकास

परिवहन मंत्री ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की बात को दोहराते हुए कहा कि जॉन ने एक बात कही थी कि अमेरिका एक धनवान देश है, यहां की सड़कें बेहतर नहीं हैं, बल्कि अमेरिका की सड़कें बेहतरीन हैं, इसलिए देश धनवान है. उनकी इन बातों पर अमल करते हुए देश में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. देश के विकास में झारखंड का बहुत बड़ा योगदान है. झारखंड में सड़क निर्माण से यहां उद्योगों की संख्या बढ़ेगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन को जरूरत होती है, जो झारखंड के जमशेदपुर में है.

टाटा कंपनी स्लैग दे, जिससे हम बनायेंगे सड़कें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वेस्टेज स्लैग से उन्होंने टाटा-रांची के बीच 44 किलोमीटर की सड़क बनाकर अनूठा प्रयोग किया है. यह सड़क काफी टिकाऊ है. वे टाटा कंपनी के एमडी से मांग करते हैं कि वे जहां-तहां पड़ा हुआ कंपनी का स्लैग उन्हें प्रदान करें, जिसका इस्तेमाल वे झारखंड और बिहार की सड़कों के निर्माण में करेंगे. उनकी बेकार पड़ी चीज का इस्तेमाल भी होगा, उनकी जगह भी खाली होगी, जिसका वे उपयोग कर पायेंगे.

फोरलेन होगा डबल डेकर कॉरिडोर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि डबल डेकर कॉरिडोर फोरलेन होगा, जिस पर लगभग 2000 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसका निर्माण तीन साल में पूरा होगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 44 किमी लंबी चांडिल के शहरबेड़ा से महुलिया एनएच 33 फोरलेन रोड समेत 3800 करोड़ की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर फोरलेन होगा, जिसके सबसे नीचे सर्विस लेन होगी, जिसका उपयोग शहरवासी करेंगे. दूसरी लेन डबल डेकर के ऊपरी हिस्से की होगी. ऊपरी हिस्सा पर एनएच 33 के रांची से पारडीह व अन्य जगहों के लिए आने वाले वाहनों का परिचालन होगा, जिससे लोग ओडिशा और कोलकाता की ओर सीधे जा सकेंगे. डबल डेकर से नीचे उतरने के लिए, मानगो शहर के लिए प्रवेश, डिमना चौक से पारडीह चौक पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप होगा. पहला लेन एनएच 33 के रांची से शहर आने के लिए उपयोग किया जायेगा.

ऐसा रहा परिवहन मंत्री का शेड्यूल

परिवहन मंत्री दिल्ली से वायु मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में परिसदन ले जाया गया. थोड़ी देर आराम करने के बाद परिवहन मंत्री बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे. गोपाल मैदान में उनका स्वागत किया गया. मौके पर परिवहन मंत्री ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बटन दबाकर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें