21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. कन्हैया, नीरज, पूरन और विकास का सीसीए बढ़ा

सोनारी के शातिर अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला पर सीसीए 23 जून तक व रविदास पर 25 अप्रैल तक तड़ीपार की अवधि को बढ़ायी गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Jamshedpur news.

जेल में बंद शहर के शातिर अपराधी अखिलेश सिंह गिरोह के बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी कन्हैया सिंह के अलावा नीरज दुबे, गोलमुरी का सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी समेत 12 बदमाशों पर सीसीए की अवधि बढ़ा दी गयी है. गृह व आपदा विभाग द्वारा कन्हैया सिंह, नीरज दुबे, मो नाजीर उर्फ चांद, मानगो दाइगुट्टू के विकास तिवारी, अमरनाथ सिंह गिरोह के अमर ठाकुर, प्रवीर सिंह, नीरज सिंह उर्फ भगीना, साजन मिश्रा, डेविड टोप्पो, राहुल सिंह उर्फ कुत्तु और आकाश सिंह उर्फ बाटला पर सीसीए की अवधि बढ़ायी गयी है.

जानकारी के अनुसार कन्हैया सिंह, नीरज दुबे, मो नाजीर उर्फ चांद, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, नीरज सिंह उर्फ भगीना, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा और राहुल सिंह उर्फ कुत्तु का सीसीए का अवधि तीन जून तक के लिये बढ़ा दिया गया है. इस सभी का गत तीन मार्च को सीसीए का अवधि पूरा हो रहा था. इसके अलावा अमर ठाकुर का सीसीए का अवधि 28 अप्रैल तक बढ़ाया गया है, जबकि विकास तिवारी का आठ मई तक सीसीए का अवधि बढ़ाया गया है. वहीं सोनारी के शातिर अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला पर सीसीए 23 जून तक बढ़ाया गया है. वहीं सोनारी के शातिर अपराधी रविदास पर 25 अप्रैल तक तड़ीपार की अवधि को बढ़ाया गया है. वहीं कदमा को रोहित सिंह पर 23 मई, जेम्को आजादबस्ती के गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा दुबे, धातकीडीह के मो फरीद उर्फ मो इकबाल और मो दानिश पर 25 अप्रैल तक तड़ीपार का अवधि की गयी है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें