श्रम विभाग में हुई सुनवाई, 30 अक्तूबर को कंपनी प्रबंधन को रखना होगा पक्ष
Jamshedpur News :
टाटा ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका कर्मियों के राष्ट्रीय त्योहार पर काम करने के एवज में ओवरटाइम मिलने को लेकर जमशेदपुर मजदूर यूनियन व श्रम अधीक्षक के बीच उनके कार्यालय में एक वार्ता हुई. इसमें तय हुआ कि आगामी 30 अक्तूबर को इस पर निर्णायक बैठक की जायेगी. मजदूर दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जंयती आदि राष्ट्रीय त्योहारों पर कार्य कराकर ओवरटाइम का सिंगल दर से भुगतान होता है. इस मामले में मंगलवार को श्रम अधीक्षक जमशेदपुर कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें वेंडर बाबा लोकनाथ की तरफ से आये स्वप्न मुखर्जी (राजा) को श्रम अधीक्षक ने निर्देश दिया कि अगली बार मेसर्स टाटा ब्लूस्कोप प्रबंधन को इस पर अपनी राय देनी होगी. किस वज़ह से मजदूरों को मिलने वाली राशि की कटौती की गयी है. वहीं कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया कि आगामी 30 अक्तूबर को फिर एक वार्ता होगी, जिसमें संबंधित पक्ष को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा. वार्ता में जमशेदपुर मजदूर यूनियन की ओर से धनंजय शुक्ला, महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, प्रबंधन पक्ष से स्वप्न मुखर्जी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

