मानगो के दया अस्पताल और सिम्स अस्पताल के संचालकों के बीच किसी बात को लेकर चल रहा है विवाद
Jamshedpur News :
मानगो थाना के सिरिस्ता में रविवार रात करीब 9:30 बजे जमकर हंगामा के बाद दो पक्ष में हुई मारपीट, थाना में तोड़फोड़, कागजात, फोन को क्षतिग्रस्त करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं. इसमें साद सईद खान,अबुजर अकिल, असलम सईद खान, इम्तियाज अहमद, मो. शहनवाज सुहैन, युनुस हुसैन और शयान अहमद शामिल है. इस मामले में मानगो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार के बयान पर रहमद सईद खान, जाकिर खान,अराक सईद खान, साद सईद खान, शाहिद उर्फ छोटा, अबुजर अकिल, शाहिद अकबर,असलम सईद, इम्तियाज अहमद, मो. शहनवाज हुसैन, युनुस हुसैन, औरंगजेब, शयान अहमद और अन्य 10-15 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और थाना में तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कराया है. गौरतलब है कि मानगो स्थित दया अस्पताल और सिम्स अस्पताल के संचालकों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार रात करीब 8:30 बजे मानगो रोड नंबर-1 में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव की घटना हुई. इसके बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर मानगो थाना पहुंचे. बातचीत के दौरान ही दोनों पक्ष मानगो थाना परिसर में ही एक बार फिर भिड़ गये. शिकायत करने के दौरान ही दोनों पक्ष के लोग मारपीट और तोड़फोड़ पर उतारू हो गये. थाना में रखे कागजात फेंक दिये. टेबुल, कुर्सी, फोन व रैक को पटक दिया. करीब 15 मिनट तक दोनों पक्ष थाना में ही हंगामा करते रहे. बाद में जब पुलिस उनके साथ कड़ाई से पेश आयी, तो सभी मौके से फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

