– फैमिली जिला जज के कार चालक सतेंद्र सिंह का अबतक नहीं चला पता, एनडीआरएफ की टीम ने घंटों की तलाश
-घटनास्थल से एक अंगरक्षक का पिस्टल और एक लापता चालक का मोबाइल किया गया बरामद
Jamshedpur News :
रांची के धुर्वा डैंम में शुक्रवार की रात कार घुसने से जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज अरविंद कुमार पांडेय के कार चालक अनिल सिंह, अंगरक्षक रॉबिन्स कुमार समेत परिवार न्यायालय के जिला जज अजीत कुमार सिंह के अंगरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गयी. जबकि परिवार न्यायालय के जिला जज के चालक सतेंद्र कुमार सिंह का पता नहीं चल पाया है. घटना शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे की है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर डैम में डूबी कार व शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला. इसके अलावा चालक अनिल कुमार सिंह, सिपाही सह अंगरक्षक रॉबिन्स कुमार और उपेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि सतेंद्र कुमार सिंह का अबतक पता नहीं चल सका है. रॉबिन्स कुमार गोलमुरी पुलिस केंद्र में रहते थे. जबकि उपेंद्र कुमार सिदगोड़ा और अनिल कुमार सिंह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास पर रहते थे. वहीं, सतेंद्र कुमार सिंह जुगसलाई घोड़ा चौक के पास के रहने वाले थे.हाइकोर्ट में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा गये थे चारों
जानकारी के अनुसार शनिवार को झारखंड स्थापना दिवस पर हाइकोर्ट में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने से लिये चारों साथ में जिला जज और फैमिली जिला जज को लेकर रांची गये थे. रात करीब 10 बजे जिला जज और फैमिली जिला जज को होटल में छोड़ने के बाद चारों खाना खाने निकले थे. शनिवार की सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर चारों के परिवार हैरान परेशान हो गये. इसके अलावा पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गये. सभी आनन-फानन में घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से धुर्वा डैम में देर शाम तक सतेंद्र सिंह की तलाश की. लेकिन पता नहीं चल पाया है. रविवार को पुन: एनडीआरएफ की टीम सतेंद्र सिंह की धुर्वा डैम में तलाश करेगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक अंगरक्षक का पिस्टल और एक लापता चालक का मोबाइल बरामद किया है.चार वर्ष पूर्व जिला जज के चालक के बेटे की करंट लगने से हुई थी मौत
जिला जज के चालक अनिल कुमार सिंह के घर में पिछले चार साल में दो अलग-अलग हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व जिला जज के आवास के पास ही एक बिल्डिंग के पास करंट लगने से अनिल कुमार सिंह के बड़े बेटे राहुल कुमार की मौत हो गयी थी. इस गम से परिवार के लोग बाहर भी नहीं निकल पाये थे, कि शुक्रवार की रात हुए हादसे में अनिल कुमार सिंह की मौत ने परिवार को सदमे में डाल दिया. अनिल कुमार सिंह के दो बेटे थे. छोटा बेटा रोहित कुमार करीब डेढ़ साल पूर्व ही जिला व्यवहार न्यायालय में बतौर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी योगदान दिया है.छपरा के रहने वाले थे उपेंद्र सिंह और गया के रॉबिन्स कुमार
जानकारी के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अंगरक्षक रॉबिन्स कुमार गया के टेकारी के रहने वाले थे. वह काफी दिनों से जिला जज के अंगरक्षक के रूप में पदस्थापित थे. रॉबिन्स के दो बच्चे हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर रॉबिन्स के भाई समेत ससुराल पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को गया ले गये. जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी पत्नी व बच्चे को एक वाहन से गया भेजा. वहीं उपेंद्र सिंह छपरा के नटवार परसा के रहने वाले हैं. जमशेदपुर में वे सिदगोड़ा में रहते थे. उपेंद्र सिंह चार भाई हैं. एक भाई धर्मेंद्र सिंह धनबाद रेल पुलिस में पदस्थापित हैं, जबकि एक भाई आदित्यपुर अग्निशमन विभाग में पदस्थापित हैं. उनके दो बच्चे हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर उपेंद्र सिंह की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी पहुंच गये. स्थानीय महिला व परिजनों ने पत्नी को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद पत्नी व घरवाले छपरा के लिए रवाना हो गये. जबकि कुछ परिजन रांची पहुंचे.रांची पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि
सिपाही रॉबिन्स कुमार और उपेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रांची पुलिस केंद्र में दोनों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने के बाद परिजन रॉबिन्स कुमार के शव को गया ले गये, जबकि उपेंद्र सिंह के शव को परिजन छपरा ले गये, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.अनिल के शव का हुआ अंतिम संस्कार
इधर, पोस्टमार्टम के बाद जिला जज के चालक अनिल कुमार सिंह का शव परिजन देर शाम जमशेदपुर लेकर पहुंचे. जिसके बाद भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें कई कोर्ट कर्मी शामिल हुए. सभी की आंखें नम थी. कोर्ट कर्मियों के अनुसार अनिल कुमार सिंह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

