तीन शिफ्ट में 78 छात्राओं को नये एमजीएम ले जायेगी बस
Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं को डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ले जाने व लाने के लिए बस सेवा शुरू कर दी गयी है. जो तीन शिफ्ट में छात्राओं को अस्पताल लेकर जायेगी. इसको लेकर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान द्वारा टाइम टेबल के साथ किस शिफ्ट में कितने छात्राओं को लेकर जाना है, इसको लेकर एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि तीनों शिफ्ट में 78 छात्राओं को बस के द्वारा लेकर जाना है.तीन शिफ्ट- ए शिफ्ट बी शिफ्ट सी शिफ्ट
समय- सुबह 8 से दोपहर दो – दोपहर दो से रात 8 बजे – रात 8 बजे से सुबह 8 बजेप्रथम वर्ष- 08- 08-08
द्वितीय वर्ष- 14-08-08तृतीय वर्ष- 12-06-06कुल- 34-22-22
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

