30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्का फटने से बस अनियंत्रित होकर झाड़ी में गिरी, दुल्हन समेत 20 लोग घायल

शादी समारोह में जा रही बस पलटी, दुल्हन समेत 20 घायल

-बागुनहातु से देवघर में युवती की शादी करवाने जा रहे थे परिजन, पुरुलिया में हुई दुर्घटना

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बागुनहातु से युवती की शादी कराने गुरुवार को सुबह लोगों से भरी बस देवघर के मधुपुर के लिए निकली थी. बस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी. घटना टामना के पास टायर फटने के कारण हुई. इससे दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को सभी घायल इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घायलों में दुल्हन समेत कई लोग शामिल हैं. बस में सवार सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि वह बागुनहातु के रहने वाले हैं. देवघर के एक लॉज में शादी होनी थी. इसलिए वे लोग मिनी बस में सवार होकर गुरुवार सुबह 5.30 बजे घर से निकले थे.

सुबह करीब 9.30 बजे पुरुलिया के टमना के पास बस का अगला चक्का तेज आवाज के साथ फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरी. सत्येंद्र ने बताया कि घायलों में दुल्हन सुषमा कुमारी समेत अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, उन्हें काफी चोटें आयीं. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. शुक्रवार को सभी एमजीएम अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. घायलों में टुन्नू प्रसाद, किरण देवी, वीणा देवी, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, मोनू कुमार, गीता देवी, सीमा देवी, श्रीदेवी, अवलेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि कुछ का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें