Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थानांतर्गत बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने स्कूल से बैटरी और कंप्यूटर के की-बोर्ड की चोरी कर ली. घटना पांच अक्तूबर की है. घटना के संबंध में स्कूल की प्राचार्या रंजीता गांधी ने बर्मामाइंस थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर स्कूल बंद था. छह अक्तूबर को जब स्कूल खुला, तो देखा कि कमरे में रखा हुआ सामान तितर- बितर है. जांच के दौरान पाया गया कि चोरों ने बैटरी और की-बोर्ड की चोरी कर ली है. चोर स्कूल की खिड़की का रॉड काट कर कमरे में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

