Jamshedpur news.
एमजीएम थाना के डेमकाडीह में शनिवार को वाहन से धक्का लगने से विश्वनाथ सिंह सरदार (62 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक ईंट भट्ठा में काम करता था. मृतक विश्वनाथ सिंह सरदार मूल रूप से पुरुलिया के बलरामपुर का रहने वाला है. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विश्वनाथ सिंह सरदार को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी लक्ष्मी सिंह सरदार समेत परिजन पहुंचे. रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस संबंध में लक्ष्मी सिंह सरदार ने एमजीएम थाना में अज्ञात वाहन पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर धक्का मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है