Jamshedpur News :
हिंदू एकता मंच की ओर से तुर्किये के फल और सामान का बहिष्कार किया गया. मंच ने तुर्किये के सेब का बहिष्कार करने की अपील की और कहा कि पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान का समर्थन तुर्किये ने किया. इस दौरान कदमा बाजार और आसपास में द्विपल विश्वास के नेतृत्व में आंदोलन चलाया गया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गयी और लोगों से अपील की गयी कि तुर्किये का फल नहीं खरीदें. दुकानदारों से भी अपील की गयी कि वे लोग तुर्किये का फल ना लायें. आंदोलन में सुनीश पांडेय, महादेव बसाक, टीडी गांगुली, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र नायक, ऋषभ सिंह, अभिषेक सिंह, सिद्धांत महानंदा, निमाई अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है