21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल में अगले सप्ताह बोनस संभव, कंपनी का मुनाफा घटा

Jamshedpur News : टाटा स्टील में बोनस समझौता होने के बाद टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के कर्मचारियों के बोनस समझौता पर सबकी निगाहें टिकी है.

Jamshedpur News :

टाटा स्टील में बोनस समझौता होने के बाद टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के कर्मचारियों के बोनस समझौता पर सबकी निगाहें टिकी है. करीब 700 से अधिक कर्मचारियों का बोनस समझौता होना है. बताया जाता है कि कंपनी का मुनाफा इस बार घटा है. हालांकि यूनियन का कहना है कि बेहतर बोनस कराने का प्रयास होगा. पिछले साल टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों को 18.37 फीसदी बोनस मिला था. 22 सितंबर 2024 को समझौता हुआ था. कंपनी ने पिछले साल बोनस मद में 7.91 करोड़ 30 हजार रुपये दिया था. 2023 में बोनस के मद में 7.40 करोड़ रुपये दिया गया था. कुल 678 कर्मचारियों को बोनस की राशि दी गयी थी.

2024 के समझौता के मुताबिक, ओल्ड ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 3 लाख 95 हजार रुपये बोनस दिया गया था. टी ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 7 हजार रुपये और जेएस ग्रेड (न्यू सीरीज) को न्यूनतम बोनस 59151 रुपये दिया गया था. बोनस पात्रता विभिन्न मापदंडों पर कंपनी के प्रदर्शन पर आधारित है, जिसमें करों से पहले लाभ (पीबीटी), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायतों का अनुपालन, टॉप बॉक्स, ट्रांसमिशन और वितरण हानि, कुल मिलाकर अघोषित जल, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक, बार-बार शिकायतें, एसजीए गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्पादकता आदि शामिल है.

बेहतर बोनस की कोशिश होगी, जल्द होगा समझौता : रघुनाथ

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि बेहतर बोनस कराने का प्रयास रहेगा. इसको लेकर जल्द ही समझौता किया जायेगा. पहले वार्ता की गयी है, एक बार फिर से वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel