झारखंड में सिर्फ आदिवासी सीएम ही हो, यह संविधान थोड़े कहता है : पांडेय
Jamshedpur News :
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी पिछला चुनाव हारी, लेकिन अब फिर से मजबूत हो रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता वर्तमान सरकार से नाराज है. वे जमशेदपुर दौरे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि भाजपा 67 सीटों पर मजबूती से काम कर रही है और सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बकाया राशि 2014 से पहले की है, जिसे लेकर कांग्रेस के वित्त मंत्री ही आवाज उठा रहे हैं.मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने कहा कि संविधान में केवल आदिवासी मुख्यमंत्री की बाध्यता नहीं है, हालांकि पार्टी ने परंपरागत रूप से आदिवासी नेतृत्व को प्राथमिकता दी है. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रेम झा, अनिल मोदी समेत अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है