Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी कुम्हार टोला में रविवार को आरएसएस कार्यकर्ता व कारोबारी ऋषिकांत गुप्ता (48 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. ऋषिकांत गुप्ता का शव सोफा पर बैठे हालत में पुलिस ने बरामद किया. उनका पूरा शरीर काला पड़ चुका था और शरीर अकड़ गया था. स्थानीय लोगों की माने तो संभवत: जलने से उनकी मौत हुई है. ऋषिकांत गुप्ता घर में अकेले रहते थे. पुलिस ने शव को फिलहाल एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया है. पुलिस के अनुसार ऋषिकांत गुप्ता के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गयी है. परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है