(फोटो 15 बालू 1,2)
-माइनिंग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अज्ञात कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी तट से सटे दो गांवों-बागदोहा और मधुवाबेड़ा में अवैध रूप से छिपाकर रखे गए करीब 45 हजार सीएफ्टी बालू को खनन विभाग और बहरागोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने जब्त किया है. कार्रवाई माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव और थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गयी.
छापेमारी के दौरान बागदोहा गांव से 25 हजार सीएफ्टी और मधुवाबेड़ा गांव से 20 हजार सीएफ्टी बालू बरामद किया गया. दोनों स्थानों पर कार्रवाई के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. पूछताछ के बावजूद ग्रामीणों ने किसी बालू कारोबारी के नाम की जानकारी नहीं दी, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह अवैध भंडारण किसका था.
जब्त बालू को फिलहाल ग्राम पंचायत की निगरानी में रखा गया है. बागदोहा का जब्त बालू मुखिया समय हांसदा और मधुवाबेड़ा का बालू मुखिया तड़ित मुंडा के जिम्मानामा पर सौंपा गया है. इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के बयान पर बहरागोड़ा थाना में अज्ञात बालू कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वर्जन:
“बहरागोड़ा के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बालू के अवैध कारोबार के उद्देश्य से दो स्थानों पर करीब 45 हजार सीएफ्टी बालू छुपाकर रखा गया था. माइनिंग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बालू को जब्त किया है. फिलहाल किसी कारोबारी की पहचान नहीं हो सकी है, इसी कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है”.
— सतीष कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है