Jamshedpur news.
विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके जनसुविधा प्रतिनिधियों ने बुधवार को एनएच 33 पर काम कर रही कंपनी एचबी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पारडीह काली मंदिर स्थित कार्यालय पर लाइजनिंग अफसर इकबाल मोहम्मद से मुलाकात की. जनसुविधा प्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने इकबाल मोहम्मद से कहा कि एनएच पर चल रहे निर्माण कार्य से काफी धूल उड़ रही है. पारडीह चौक से बालीगुमा तक चलना मुश्किल हो गया है. कहा कि वहां पानी का छिड़काव करें, ताकि धूल दबे. निर्माण के दौरान कई स्थानों की सड़कें भी तोड़ दी गयी हैं. अगर ऐसा ही है, तो आप लोग काम बंद कर दें. इकबाल मोहम्मद ने कहा कि वे दिन में दो बार पानी का छिड़काव करायेंगे. टूट गयी सड़कों को भी दुरुस्त कराने का काम शुरू कर देंगे. पानी छिड़काव के कार्य का जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो भी जारी करेंगे. इस मौके पर पिंटू सिंह, पवन सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़, हेमंत पाठक, धनंजय कुमार, साहेब बागची आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

