11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आजादनगर के तड़ीपार बदमाश विजय तिर्की की चांडिल में गोली मारकर हत्या

Jamshedpur News : आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर-4 चेपा पुल निवासी व शातिर अपराधी विजय तिर्की की बुधवार की देर शाम चांडिल थाना क्षेत्र के हारुडीह गांव के नदी किनारे चल रहे मुर्गा लड़ाई (मुर्गापाड़ा) में गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

कार से पांच से छह दोस्तों के साथ चांडिल गया था मुर्गा लड़ाई देखने

हमलावर ने मारी पांच गोली, घटनास्थल पर मौत, पुलिस ने बरामद किया पांच खोखा

Jamshedpur News :

आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर-4 चेपा पुल निवासी व शातिर अपराधी विजय तिर्की की बुधवार की देर शाम चांडिल थाना क्षेत्र के हारुडीह गांव के नदी किनारे चल रहे मुर्गा लड़ाई (मुर्गापाड़ा) में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. विजय तिर्की को जमशेदपुर पुलिस व प्रशासन ने तड़ीपार किया था. आगामी 21 जनवरी 2026 तक वह तड़ीपार किया गया था. जिसके कारण वह फिलहाल कपाली क्षेत्र में रह रहा था. विजय तिर्की बुधवार की शाम कार से अपने पांच से छह दोस्तों के साथ हारुडीह गांव में चल रहे मुर्गा लड़ाई देखने गया था. इसी दौरान वह मुर्गापाड़ा से कुछ दूर पेशाब करने गया. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने विजय तिर्की पर ताबड़तोड़ पांच-छह राउंड फायरिंग की. गोली लगने से विजय तिर्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, गोली की आवाज सुनते ही मुर्गापाड़ा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस बीच हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना शाम करीब पांच बजे की है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके अलावा कार से विजय तिर्की के साथ मुर्गापाड़ा पहुंचे साथियों से भी पूछताछ की. पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुटी है. विजय तिर्की की हत्या की खबर मिलने पर उनके परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव को सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विजय ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा था और अपराधी प्रवृति का था. उसपर कई केस दर्ज हैं.

बिना चप्पल के भागा हमलावर

हारुडीह मुर्गापाड़ा के पास सुनसान स्थल पर विजय तिर्की की गोली मारकर हत्या करने के बाद एक हमलावर खाली पैर ही घटनास्थल से भागा. पुलिस ने विजय तिर्की के शव के पास से सफेद रंग की दो चप्पल बरामद की है. पुलिस संभावना जता रही है कि उक्त चप्पल हमलावर की है. विजय तिर्की की हत्या में पुलिस कयास लगा रही है कि हमलावर उसकी लगातार रेकी कर रहे थे. बुधवार की शाम भी हमलावर विजय तिर्की का रेकी कर रहे थे. जिसके बाद ज्योहीं वह अपने दोस्तों से अलग होकर सुनसान स्थल पर पहुंचा, मौका पाकर हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. इसके अलावा शव के पास से पुलिस ने एक लाइटर भी जब्त किया है.

मुर्गापाड़ा में चलता है जुआ

स्थानीय लोगों के अनुसार हारूडीह में हर बुधवार को मुर्गापाड़ा का आयोजन किया जाता है. जिसमें चांडिल समेत आदित्यपुर, गम्हरिया व जमशेदपुर से लोग मुर्गा लड़ाने पहुंचते हैं. जिसमें लाखों रुपए का जुआ मुर्गापाड़ा में खेला जाता है.

विजय तिर्की पर दर्ज हैं हत्या समेत कई मामले

आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 4 चेपा पुल निवासी विजय तिर्की शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ मानगो, आजादनगर, उलीडीह, कपाली समेत अन्य थाना में हत्या, फायरिंग, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के केस दर्ज हैं. गत 22 अक्तूबर को विजय तिर्की को जमशेदपुर पुलिस व प्रशासन ने तड़ीपार किया था. जो आगामी 21 जनवरी 2026 तक था. तड़ीपार की कार्रवाई के बाद से विजय तिर्की ने अपना ठिकाना कपाली क्षेत्र में बनाया था.

कोट…

विजय तिर्की नामक व्यक्ति की अज्ञात अपराधकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. विजय तिर्की कपाली एवं जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में रहता था. वह हारुडीह साप्ताहिक मुर्गा लड़ाई में आया था. इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. विजय तिर्की का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरी मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

अरविंद कुमार बिन्हा, एसडीपीओ, चांडिलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel