Jamshedpur News :
आजादनगर थाना की पुलिस ने तामुलिया-कपाली लिंक रोड में बुधवार की रात पिस्तौल व गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान तामुलिया-कपाली लिंक रोड में पुलिस की चेकिंग को देख एक युवक भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा. पकड़े जाने के बाद उसके पास से पिस्तौल और एक गोली मिली. गिरफ्तार युवक मो. फैयाज आलम कपाली डैमडूबी का रहने वाला है. गिरफ्तार मो. फैयाज के खिलाफ कपाली, आजादनगर, बिष्टुपुर और सुंदरनगर थाना में कुल चार केस दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

