19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिल्ली की तलाश में आजादनगर में छापा, शुभम और विजय पांडेय की तलाश में उत्तर प्रदेश जायेगी पुलिस टीम

Jamshedpur News : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में मो. तौकीर उर्फ गोरा की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी शादाब खान उर्फ बिल्ली की तलाश में आजादनगर में छापेमारी की.

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गोरा का शव हुआ सुपुर्द ए खाक

मृतक के घरवालों ने हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

Jamshedpur News :

कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में मो. तौकीर उर्फ गोरा की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी शादाब खान उर्फ बिल्ली की तलाश में आजादनगर में छापेमारी की. लेकिन सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी कार से उत्तर प्रदेश चले गये हैं. जिला पुलिस की टीम हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द उत्तर प्रदेश जायेगी. इस मामले में पुलिस घाघीडीह जेल में बंद सलमान के भाई अरमान की भी तलाश में जुटी है. इधर, शनिवार को तौकीर उर्फ गोरा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में तौकीर के शरीर से चार गोली निकाली गयी. इधर, शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन देर शाम शव को घर लेकर आये. गोरा का शव देख परिजन आक्रोशित हो गये. गुस्साये परिजन हत्यारोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद देर शाम धातकीडीह कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया. इधर, गोरा की हत्या के बाद से कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इस मामले में गिरफ्तार मो. अयान भी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 का ही रहनेवाला है. इसी कारण पुलिस ने एहतियात के तौर पर मो. अयान के घरवालों को थाना में रखा है. पुलिस इस मामले में घाघीडीह जेल में बंद शातिर अपराधी मो. सलमान खान और उसकी मां की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तौकीर को सात गोली मारी थी. गोली मो. अयान और मो. सादाब उर्फ बिल्ली ने चलायी थी. जबकि कार में विजय पांडेय और शुभम बैठा हुआ था. पुलिस इस मामले में विजय पांडेय और शुभम की भी तलाश में जुटी है. उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कदमा समेत कई जगहों पर छापेमारी की.

मालूम हो कि गत गुरुवार की रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में कार में सवार अपराधियों ने मो. तौकीर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मो. तौकीर के पिता मो. रियाज ने कदमा थाना में विजय पांडेय, शादाब खान उर्फ बिल्ली, मसूद इकबाल उर्फ अयान, भालूबासा निवासी सलमान खान, उसके भाई अरमान और मां संगीता खलखो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में मो. अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार गोरा का अयान से विवाद था. सितंबर माह में गोरा ने मो. अयान पर चापड़ से हमला किया था. इसी का बदला लेने के उद्देश्य से मो. अयान और सादाब खान उर्फ बिल्ली ने गोरा को गोली मारी. मो. अयान ने छह गोली गोरा को मारी, जबकि बिल्ली ने भी एक गोली मारी है. महज 20 मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद सभी भाग गये थे. हालांकि पुलिस ने मो. अयान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel