11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आजादनगर : भाई ने ही की बहन के गहनों की चोरी, फिर खुद ही कराया केस, पकड़ाया

Jamshedpur News : आज़ादनगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर-7, क्रॉस रोड नंबर-3 में एक घर से आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस जांच में यह परिवारिक साजिश साबित हुआ.

पकड़ाने के बाद बोला- बहन को सबक सिखाने के लिए की थी चोरी

2.50 लाख का हार, 90 हजार के कान के दो सेट और अंगूठी छिपाकर घर में ही रखे

Jamshedpur News :

आज़ादनगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर-7, क्रॉस रोड नंबर-3 में एक घर से आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस जांच में यह परिवारिक साजिश साबित हुआ. बहन रिजवाना शबनम के गहने चोरी होने की सूचना देने वाला वकार अनवर ही चोर निकला. उसने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. घटना शनिवार देर रात की है.

रिजवाना शबनम के अनुसार उनका 2.50 लाख रुपये के सोने का हार, 90 हजार रुपये मूल्य के कान का दो सेट और 30 हजार रुपये की सोना की अंगूठी थी, जो चोरी हो गयी. वकार वारदात को चोरी जैसा दिखाने के लिए अलमारी के कपड़े कमरे में बिखेर दिये और गहनों के बॉक्स तथा ताला को आंगन में फेंक दिया. हालांकि गहने उसने घर के एक कोने में छिपाकर रख दिया, ताकि बाद में उनका उपयोग कर सके.

रविवार तड़के लगभग 5:30 बजे घरवालों की नींद खुली तो सभी सकते में पड़ गये. चाबी से ताला खोले जाने के बाद चाबी ड्रेसिंग टेबल पर पड़ी मिली, जबकि ताला आंगन में पड़ा था. किसी को रात में चोरी का आभास नहीं हुआ. चोरी की सूचना पर आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. वकार अनवर पूरे दिन पुलिस को बरगलाता रहा और चोर को पकड़ने की मांग भी करता रहा. उसने खुद ही थाना जाकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज करा दिया.

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने घरवालों से विस्तृत पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ के बाद वकार अनवर टूट गया और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बहन को “सबक सिखाना ” चाहता था, इसलिए उसने यह पूरी साजिश रची. पुलिस के अनुसार घटना को शनिवार रात 12:30 बजे, घरवालों के सोने के बाद अंजाम दिया गया. पुलिस सोमवार को केस उद्भेदन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel