Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी लाइसेंसी हथियारों काे रिनुअल और इंस्पेक्शन प्रक्रिया में जिला आर्म्स विभाग फोटोग्राफी को जोड़ा है. जिले में पारदर्शी सिस्टम व आर्म्स एक्ट के अक्षरस: अनुपालन को लेकर हथियार के फोटोग्राफी के अलावा रिनुअल और इंस्पेक्शन के दौरान लाइसेंसी को उनका हथियार लेकर स्वयं उपस्थित भी होना पड़ेगा. अब नंबर युक्त (जहां हथियार के ऊपर नंबर अंकित है) हिस्से को फोकस कर लाइसेंसी हथियार का फोटो लिया जायेगा. जिला आर्म्स सेक्शन जिले के लाइसेंसियों का डाटा तैयार किया है. फोटो से आर्म्स की उपलब्धता और हालत का पता आसानी से चल सकेगा. यहां बता दें कि जिले में आर्म्स का रिनुअल और इंस्पेक्शन का पुराना सिस्टम में रायफल-बंदूक का बोल्ट लाने से ही रिनुअल और इंस्पेक्शन हो जाता था, लेकिन अब बदले हुए नये सिस्टम में अब आर्म्स के रिनुअल और इंस्पेक्शन के दौरान लाइसेंसी पूरा हथियार लाना व लाइसेंसी को स्वयं उपस्थित अनिवार्य किया है.…और राइफल का बोल्ट लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे कांग्रेसी नेता को लौटाया
इधर मंगलवार को जिला कांग्रेस के वरीय नेता अपने लाइसेंसी राइफल का रिनुअल और इंस्पेक्शन कराने के लिए केवल राइफल का बोल्ट लेकर पहुंचे थे. उन्हें पूरा हथियार लेकर आने का स्पष्ट निर्देश देते हुए लौटाया. कुछ देर बाद नेताजी राइफल लेकर पहुंचे. हथियार की फोटोग्राफी के बाद नियमानुसार आर्म्स मजिस्ट्रेट ने रिनुअल और इंस्पेक्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है