जमशेदपुर. बैंकॉक में आयोजित एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल करने वाले शहर के युवा तीरंदाज विष्णु चौधरी का अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करना है. उक्त बातें उन्होंने आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बर्मामाइंस में आयोजित एक सम्मान समारोह में कही. इसी वर्ष जुलाई में कनाडा में विश्व चैंपियनशिप जहां वह पदक जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हर तीरंदाज की तरह मेरी भी तमन्ना भी भारत के लिए ओलिंपिक मेडल हासिल करना है. यह एक कठिन लक्ष्य है. लेकिन, मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत करुंगा. बैंकॉक से पदक जीतकर मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे विष्णु चौधरी का आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बर्मामाइंस के प्रशिक्षुओं ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर उनके बचपन के कोच अमरनाथ शर्मा, रोहित शर्मा , राहुल व अन्य लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (एशिया कप) में विष्णु दो स्वर्ण व एक रजत पदक हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है