18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए 30 अक्तूबर तक करें आवेदन

Jamshedpur News : सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

देश के 102 सैनिक स्कूलों में मिलेगा एडमिशन

Jamshedpur News :

सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए 30 अक्तूबर 2025 तक आवेदन किये जा सकते हैं. यह प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में होगी, जिसके माध्यम से देश के 33 सैनिक स्कूलों और 69 नये सैनिक स्कूलों में एडमिशन मिलेगा. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर और रिजल्ट परीक्षा के करीब छह सप्ताह बाद जारी किया जायेगा.

क्या है परीक्षा में शामिल होने की पात्रता

कक्षा 6 के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 तक 10-12 वर्ष (जन्म: 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016) और कक्षा 9 के लिए 13-15 वर्ष (जन्म: 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013) होनी चाहिए. लड़कियां भी दोनों कक्षाओं के लिए पात्र हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे. सामान्य/ओबीसी/ रक्षा के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए 850 रुपये फीस, जबकि एससी/एसटी के लिए 700 रुपये फीस तय की गयी है. अगर आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी, तो उसमें सुधार के लिए सुधार विंडो 2 से 4 नवंबर 2025 तक खुलेगी.

पेन-पेपर मोड में ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा

यह परीक्षा पेन-पेपर पर ऑफलाइन मोड में होगी. जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. कक्षा 6 की परीक्षा 150 मिनट की होगी. इसमें 300 अंकों के सवाल होंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 125 होगी. इसमें परीक्षार्थियों से गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और आइक्यू से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. इसमें परीक्षार्थी कुल 13 भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं. वहीं, कक्षा 9 की परीक्षा 180 मिनट की होगी. इसमें कुल 400 अंक होंगे, जबकि 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें गणित, अंग्रेजी, आइक्यू, साइंस, सामाजिक अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. कक्षा 9 की परीक्षा के प्रश्नपत्र सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा.

चयन और आरक्षण

मेरिट के आधार पर ई-काउंसेलिंग, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद एडमिशन होगा. इसमें 15% सीटें एससी, 7.5% एसटी, 27% ओबीसी-एनसीएल और 25% सीटें रक्षा कर्मी वार्ड के लिए आरक्षित हैं. कक्षा 6 में करीब 7,500 और कक्षा 9 में 1,300 सीटें उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel