– लिटिल फ्लावर स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
Jamshedpur News :
शनिवार को टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैरी और स्कूल काउंसलर रॉनिता कर्मकार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. सिस्टर मैरी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ एक बार सफल होना या अधिक अंक हासिल करना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सतत प्रयास कर बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की दिशा में हर विद्यार्थियों से काम करने का आह्वान किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.किस कैटेगरी में मिला पुरस्कार
• जनरल प्रोफिशिएंसी अवॉर्ड : 54 छात्रों को उनकी सर्वांगीण प्रगति के लिए सम्मानित किया गया. • विषयवार पुरस्कार : 86 छात्रों को विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान मिला.• नाथानिएल अवॉर्ड : सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण छात्रा का खिताब अनुश्री पॉल और दीक्षिका कुमारी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है