जमशेदपुर. एडीएल सनशाइन स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इसमें रूबी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. एमरल्ड हाउस उपविजेता रहा. सफायर हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नावाजा गया. अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रियांशी गुप्ता, अंडर-17 आयु वर्ग में महिमा मार्डी व अंडर-19 वर्ग में जया कुमारी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. वहीं, बालक अंडर-14 आयु वर्ग में अनिरुद्ध गुप्ता, अंडर-17 वर्ग में फरदीन खान व अंडर-19 आयु वर्ग में शोएब अंसारी को बेस्ट एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरोज लकड़ा, वेंकट राव, एस चंद्रेशेखर, सीएस आर मूर्ति, ईश्वर राव, सीएच रमना राव, नागेश नायूड व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

