जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की ओर से अंडर-18 यूथ फुटबॉल लीग का आयोजन 29 दिसंबर से किया जायेगा. इस लीग में जमशेदपुर की अंडर-18 टीम भी हिस्सा ले रही है. जेएफसी को ग्रुप-जी में शामिल किया गया है. जेएफसी यूथ टीम लीग में कुल 14 मुकाबले खेलेगी. ग्रुप-जी के मुकाबले छत्तीसगढ़, बिहार व ओडिशा के अलावा जमशेदपुर में भी खेले जायेंगे. जमशेदपुर में जेएफसी यूथ टीम सात मैच खेलेगी. कदमा स्थित फ्लैट लेट में जेएफसी यूथ का सामना सेल एकेडमी से सात दिसंबर को, 20 दिसंबर को एआइएफएफ फीफा एकेडमी व जेएफसी के बीच मुकाबला से, 3 जनवरी को जेएफसी का सामना वाइएएफसी से, 17 जनवरी को जेएफसी का मैच रामकृष्ण मिशन से, 31 जनवरी को जेएफसी का मैच इंटर काशी से और 14 फरवरी को जेएफसी का मुकाबला अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी से व 3 फरवरी को जेएफसी का सामना ओडिशा से होगा. जेएफसी की टीम इस लीग अपना पहला मैच खेलने के लिए 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जायेगी. जहां, उसका सामना रामकृष्ण मिशन की टीम से होगी. जेएफसी यूथ टीम हेड कोच कैज़ाद अंबापर्दिवाला के नेतृत्व में ट्रेनिंग कर रही है. टूर्नामेंट से पूर्व कैजाद ने प्रभात खबर से बात-चीत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष हम उपविजेता रहे थे. इस वर्ष हमारी कोशिश होगी की हम चैंपियन बने. पिछले वर्ष हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हीरंगनबा सेरम को अंडर-17 एशियन कप क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. जिससे हमारी टीम के सभी खिलाड़ी काफी प्रभावित हैं. और वे अपना पूरा ध्यान अपने खेल को बेहतर करने पर लगा रहे हैं. 25 नवंबर को जेएफसी यूथ टीम की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

