शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ाया
सिटी एसपी ने चोरी के पांच कांड का एक साथ किया उद्भेदन
Jamshedpur News :
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालाें में सैयद अजहर इमाम उर्फ पॉकेटमार, माे. असदउल्लाह उर्फ असद और समीर खान शामिल है. उनके पास से पुलिस ने करीब चार लाख रुपये के गहने, देसी कट्टा, एक गोली व कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. सिटी एसपी ने बताया कि गोविंदपुर के आलोक बिहार, सोनारी के आदर्श नगर फेज नौ, मानगो के अशोक टावर के पास प्रभात स्टोर और बिष्टुपुर के धातकीडीह मस्जिद के पास इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सोमवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोविंदपुर काली मंदिर पहाड़ी के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों ने मिलकर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. रुपये का आपस में बंटवारा को लेकर लड़ाई कर रहे थे. इसके बाद पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पॉकेटमार ने स्वीकार किया कि उसने कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घाेड़ाबांधा के आलोक बिहार, मानगो और बिष्टुपुर में चोरी की घटना को वह अंजाम दे चुका है. इस कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी अब भी फरार हैं. छानबीन के बाद पुलिस ने पॉकेटमार की निशानदेही पर चोरी के गहने दो जगहों से बरामद किया.पॉकेटमार करता था चोरी, असद और समीर करते थे बिक्री
पुलिस ने बताया कि पॉकेटमार एक शातिर चोर है. वह बंद घरों को निशाना बनाकर हर क्षेत्र में घूम-घूम कर चोरी करता था. चोरी करने के बाद वह सामानों को ठिकाने लगाने या बिक्री करने के लिए असद और समीर को दे देता था. बेचने के बाद जो रकम मिलता था, उसे वे लोग आपस में बांट लेते थे. पॉकेटमार ने बंधक रखे गहना को भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार भी पॉकेटमार का ही है. डराने-धमकाने के लिए वह हथियार साथ में लेकर चलता था.पॉकेटमार पर दर्ज हैं 11 केस
सैयद अजहर इमाम उर्फ पॉकेटमार के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 11 केस दर्ज हैं. शहर के अलावे उसने आदित्यपुर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

