जमशेदपुर वाणिज्य कर प्रमंडल ने 500 से अधिक बकायेदारों के खाते किये थे सील-फ्रीज
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के 120 से अधिक व्यापारियों ने वाणिज्य कर प्रमंडल के अधीन अपने-अपने सर्किल के मद में बकाया राशि का भुगतान कर अपने खातों को फ्रीज मुक्त कराया. वाणिज्य कर विभाग को इन खातों से बकाया के रूप में 3-4 करोड़ रुपये तक की राशि प्राप्त हुई है. जमशेदपुर वाणिज्य कर प्रमंडल ने 31 मार्च तक डिमांड के मुताबिक बकाया नहीं चुकाने वाले जमशेदपुर प्रमंडल के अधीन वाले 500 से अधिक व्यापारियों के खातों को फ्रीज-सील कर दिया था. इन व्यापारियों के पास टैक्स गणना के बाद बकाया के रूप में दो लाख से 15 लाख रुपये की राशि बतायी जाती है. जमशेदपुर प्रमंडल के 550 व्यापारियों को सेल्स टैक्स विभाग ने नोटिस दी थी और व्यापारियों को बकाया टैक्स जमा करने को कहा था. इसमें से गिनती के कुछ व्यापारियों ने कर विभाग से संपर्क किया और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी, जबकि 500 से अधिक व्यापारी ऐसे थे, जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में विभाग ने इन व्यापारियों के बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला किया. व्यापारियों के अनुसार उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि एमनेस्टी स्कीम के तहत उन पर लगाया गया टैक्स माफ होगा, इसके बाद वे अपनी मूल राशि या कर समाधान के तह तय राशि को एक मुश्त जमा करा देंगे. जमशेदपुर सर्किल में संबंधित विभाग के अधिकारियों के पद खाली होने के कारण अन्य किसी से इस मामले में ठोस चर्चा नहीं हो पायी. जिसके कारण मामला पेंडिग हो गया और खाते फ्रीज हो गये. जमशेदपुर प्रमंडल के अधिकारियों ने कहा कि जो व्यापारी समय पर टैक्स जमा नहीं करेंगे, उनके बैंक खाते फ्रीज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. सिंहभूम चेंबर के महासचिव मानव केडिया ने बताया कि 31 मार्च तक बकाया जमा करने वाले को इस स्कीम का लाभ मिलता. एमनेस्टी स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

