Jamshedpur News :
क्रिसमस की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. मसीह समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं ने क्रिसमस को लेकर कई योजनाएं बनायी हैं. गिरजाघरों से जुड़े युवाओं की टोली घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्म का संदेश पारंपरिक गीत कैरोल गाकर दे रही है. जिससे वातावरण में क्रिसमस का रंग चढ़ने लगा है. गोलमुरी स्थित सेंट जोसेफ कैथड्रल दिसंबर की शुरुआत से ही कैरोल सॉन्ग के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म का संदेश पहुंचा रहे हैं. फादर एडवर्ड ने बताया गिरजाघर से शहर के विभिन्न इलाके में 650 परिवार जुड़े हैं. बिरसानगर जोन नंबर दो, जोन नंबर तीन, जोन नंबर चार, जोन नंबर पांच, जोन नंबर छह, जोन नंबर सात व बिरसानगर जोन नंबर 10, बागुनहातु, बागुननगर, गोलमुरी, टिनप्लेट, नामदाबस्ती, सीतारामडेरा, टुइलाडुंगरी आदि इलाके में गिरजाघर से जुड़े परिवार रहते हैं. जहां घर-घर जाकर कैरोल गीत गाये जा रहे हैं. कैरोल साॅन्ग के लिए बनी युवाओं की दो टीमों में 20-20 सदस्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

