बड़ौदा घाट. शाम में पांच बजे नदी में पैर फिसलने से हुई घटना
Advertisement
घर में थी पानी की किल्लत, नदी में नहाने के दौरान डूबा रोजेदार
बड़ौदा घाट. शाम में पांच बजे नदी में पैर फिसलने से हुई घटना जमशेदपुर : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पप्पू होटल के समीप रहने वाले कक्षा नौंवी के छात्र तथा रोजेदार मो सैफी (16) की बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद मो सैफी को […]
जमशेदपुर : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पप्पू होटल के समीप रहने वाले कक्षा नौंवी के छात्र तथा रोजेदार मो सैफी (16) की बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद मो सैफी को नदी में नहाने वाले कुछ युवकों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोग शव को अपने घर ले गये. इधर, बागबेड़ा थाना में मृतक के पिता मो नवाब ने लिखित आवेदन देकर अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है, साथ ही शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का थाना से अनुरोध किया, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया. मो सैफी घर का बड़ा बेटा था.
उसका एक छाेटा भाई और एक बहन है. मृतक के पिता मो नवाब पेशे से चालक है. अकेले गया था या फिर कोई साथी गया था नहाने. परिवार वालों को इस बात की जानकारी नहीं हो पायी है कि मो सैफी नदी में अकेले नहाने गया था या फिर उसका कोई साथी भी था. हांलाकि नदी पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह अकेला था. लेकिन कुछ लोगों को यह कहते सुना गया कि मो सैफी के एक साथ युवक भी था, जो घटना के बाद से फरार हो गया.
नदी से निकालने के बाद भी चल रही थी मो सैफी की सांस
परिवार के लोगों ने बताया कि मो सैफी जुगसलाई के अलसफर प्राइवेट स्कूल में नौंवी में पढ़ता था. घर में पानी की किल्लत थी. सैफी रविवार की शाम पांच बजे घर में बड़ौदा घाट नहाने की बात बोलकर गया था. बड़ौदा घाट पर सुवर्णरेखा नदी में मो सैफी नहाने उतरा, इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगा. नदी में नहा रहे अन्य युवकों को उसने शोर मचा कर बचाने की गुहार लगायी. युवकों ने उसे बचा लिया. नदी से निकालने के बाद उसकी सांस चल रही थी. इस बीच परिवार के लोग भी पहुंच गये. उसे पहले राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
परिवार के लोगों ने बताया कि मो सैफी जुगसलाई के अलसफर प्राइवेट स्कूल में नौंवी में पढ़ता था. घर में पानी की किल्लत थी. सैफी रविवार की शाम पांच बजे घर में बड़ौदा घाट नहाने की बात बोलकर गया था. बड़ौदा घाट पर सुवर्णरेखा नदी में मो सैफी नहाने उतरा, इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगा. नदी में नहा रहे अन्य युवकों को उसने शोर मचा कर बचाने की गुहार लगायी. युवकों ने उसे बचा लिया. नदी से निकालने के बाद उसकी सांस चल रही थी. इस बीच परिवार के लोग भी पहुंच गये. उसे पहले राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement