20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से पहले नहीं किया इंतजाम, तो फिर डूबेंगे कॉलोनी

बड़े नालों से होकर नदी में गिर रहा है बस्ती का कचरा और गंदा पानी जमशेदपुर : कदमा-सोनारी के गैर कंपनी इलाके के बड़े नालाें की सफाई अबतक शुरू नहीं हो पायी है. नाली जाम, गंदगी अौर बदबू के कारण बस्ती के लोगों का जीना मुहाल है. बारिश में नदी तटीय अौर बस्ती के इलाकों […]

बड़े नालों से होकर नदी में गिर रहा है बस्ती का कचरा और गंदा पानी

जमशेदपुर : कदमा-सोनारी के गैर कंपनी इलाके के बड़े नालाें की सफाई अबतक शुरू नहीं हो पायी है. नाली जाम, गंदगी अौर बदबू के कारण बस्ती के लोगों का जीना मुहाल है. बारिश में नदी तटीय अौर बस्ती के इलाकों में जल-जमाव से वाटर लॉक की स्थिति हो जाती है, और नाले का कचरा आसपास के घरों में घुस जाता है.
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक बड़ा नाला
कदमा न्यू रानीकुदर मुहल्ला अौर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक अौर आसपास से निकलने वाला पानी इस बड़े नाले में गिर रहा है. नाले की सफाई नहीं होने से इसमें गंदगी का अंबार लगा है.प्लास्टिक व कचरे के कारण नाली जाम की स्थिति पैदा हो गयी है. नाला के आसपास काफी बदबू फैल रही है. समय रहते इसकी सफाई नहीं हुई तो बारिश में यह नाला भयावह स्थित पैदा कर सकता है. चूंकि इस बड़े नाले से बाढ़ का पानी शास्त्रीनगर व रानीकुदर के निचले इलाके में प्रवेश भी करता है.
रामनगर 6 नंबर रोड के पीछे बड़ा नाला
कदमा रामनगर 6 नंबर रोड के पीछे स्थित बड़ा नाला की वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई है. इस कारण नाला के चारों अोर गंदगी फैली हुई है. नाला के अंदर जहां-तहां प्लास्टिक, जलकुंभी के कारण जाम लग गया है. बारिश में पानी की अधिकता और नाला का जल स्तर बढ़ने पर नाले की गंदगी आसपास के घरों में घुस जाती है. इस कारण बारिश से पूर्व इसकी साफ-सफाई होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह नाला खतरनाक रूप धारण कर सकता है.
बच्चा भट्ठा बस्ती बड़ा नाला
लंबे समय से सफाई नहीं होने से इस बड़े नाला के आसपास गंदगी फैली हुई है. बारिश के मौसम में नाली जाम अौर बस्ती के निचले इलाकों में गंदा पानी घुसने की आशंका है. इससे बस्ती में बीमारी फैलने का भी खतरा है. चूंकि इस बड़े नाला का पानी बिना ट्रीटमेंट किये सीधे नदी में गिरता है, इससे सुवर्णरेखा नदी भी तेजी से प्रदूषित हो रही है.
सिदो-कान्हू बस्ती (टिलो बस्ती) नाला
सोनारी आशियाना के पीछे स्थित टिलो बस्ती के बड़ा नाला कई जगह पर टूट गया है. इस कारण बारिश के दौरान नाला का पानी बस्ती में फैलकर घरों में घुस जा रहा है. बारिश से पूर्व नाला की सफाई और मरम्मत की आवश्यकता है.
न्यू कपाली बड़ा नाला
मरीन ड्राइव से सटे व आशियाना के पीछे स्थित सोनारी न्यू कपाली बस्ती के बड़ा नाला में गंदगी अौर जल जमाव की स्थिति है. अगर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो बारिश में नाले का पानी उफन कर आसपास की बस्ती में फैल सकता है. इस नाला में बस्ती अौर आसपास के इलाके की गंदगी, प्लास्टिक आदि फेकें जाने के कारण स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. बारिश से पूर्व इस नाले की सफाई जरूरी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel