जमशेदपुर : सोमवार की शाम आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों की गुल हुई बिजली मंगलवार रात तक नहीं आ पायी है. मानगो में 30, बारीडीह में 23, बिरसानगर में 21 घंटे से बिजली गुल है. सोमवार से कटी बिजली मंगलवार दोपहर कुछ समय के लिए आयी जरूर लेकिन फिर शाम तेज आंधी-बारिश के कारण गुल हो गयी. पारडीह कालीमंदिर अौर कुंवर बस्ती सब-स्टेशन देर रात तक बंद थे.
Advertisement
मानगो में 30 व बारीडीह में 23 घंटे से बिजली नहीं
जमशेदपुर : सोमवार की शाम आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों की गुल हुई बिजली मंगलवार रात तक नहीं आ पायी है. मानगो में 30, बारीडीह में 23, बिरसानगर में 21 घंटे से बिजली गुल है. सोमवार से कटी बिजली मंगलवार दोपहर कुछ समय के लिए आयी जरूर लेकिन फिर शाम तेज आंधी-बारिश के कारण गुल […]
मंगलवार को मानगो क्षेत्र में 20 हजार से ज्यादा घरों में सुबह अौर शाम को जलापूर्ति भी प्रभावित रही. बारीडीह इलाके में 23 घंटे के बाद मंगलवार 3.30 बजे बिजली बहाल हो सकी. खड़ंगाझाड़ और बिरसानगर में 21 घंटे के बाद मंगलवार दोपहर एक बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हुई थी जो शाम में पुन: कट गयी.
कुंवर बस्ती सब स्टेशन सिंगल फेज. मंगलवार शाम आयी आंधी-तूफान अौर ठनका गिरने से मानगो कुंवर बस्ती सब स्टेशन अचानक सिंगल फेज हो गया. देर रात तक फाॅल्ट ढूंढ़ने का काम चल रहा था.
रात साढ़े आठ बजे तक ब्लैक आउट. मानगो कुंवर बस्ती, कालीमंदिर सब-स्टेशन के अलावा करनडीह में सुंदरनगर, आरइ फीडर, घाघीडीह जेल, सरजामदा फीडर के अलावा बारीडीह, खड़ंगाझाड़, बिरसानगर, सोनारी फीडर की बिजली गुल रही. इससे कई इलाके अंधेरे में रहे. रात तक बिजली का फाॅल्ट नहीं मिल पाया था.
लगातार दूसरे दिन भी आंधी-तूफान व वज्रपात से बिजली के तार टूटने, इंश्यूलेटर पंक्चर व पोल क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं हुई है. बिजली की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. मनमोहन कुमार, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement