Advertisement
हवलदार की पत्नी से जेवर लूटे
जमशेदपुर: गोविंदपुर थानांतर्गत सुंदरहातु निवासी नीलम सिंह को पत्थर से जख्मी कर युवक कानबाली और गले का चेन छीन कर फरार हो गया. विरोध करने पर युवक ने नीलम के चेहरे पर मुक्के से वार किया. नीलम सिंह के चेहरे और सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे गोविंदपुर थीम पार्क […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर थानांतर्गत सुंदरहातु निवासी नीलम सिंह को पत्थर से जख्मी कर युवक कानबाली और गले का चेन छीन कर फरार हो गया. विरोध करने पर युवक ने नीलम के चेहरे पर मुक्के से वार किया. नीलम सिंह के चेहरे और सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे गोविंदपुर थीम पार्क के पास घटी. महिला के पति संतोष सिंह सीआरपीएफ में हवलदार हैं तथा वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित हैं. गोविंदपुर थाना में नीलम सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
सूनसान सड़क पर अकेला पाकर किया वार. नीलम सिंह के अनुसार बुधवार को 3.30 बजे वह थीम पार्क के रास्ते पाइप लाइन रोड से अपने घर लौट रही थी. रास्ते में उसे एक युवक सड़क किनारे खड़ा दिखा. युवक काे अनदेखा कर वह आगे बढ़ती रही. जैसे ही वह युवक के पास पहुंची उसने उन्हें घेर लिया और सोने की कानबाली छीनने का प्रयास किया. रोकने पर युवक ने उनका बाल पकड़ लिया. बचाव करने पर युवक ने नीलम के चेहरे पर मुक्के से दो-तीन वार किये. इससे नीलम पीछे हट गयीं. उसके बाद युवक ने पास पड़ा पत्थर उठाकर नीलम के सिर पर दे मारा. दर्द से बिलखती नीलम की कान बाली और गले का चेन लेकर युवक भागने लगा. भागने के क्रम में कान बाली घटना स्थल पर ही गिर गयी. जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया है.
वारदात के बाद नीलम सिंह जख्मी हालत में एक परिचित के घर पहुंची. इसके बाद उन्हें गोविंदपुर स्थित एक नर्सिंग होम में लाकर इलाज कराया गया. एक घंटे बाद लूट की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच की और कानबाली बरामद किया. घायलावस्था में नीलम सिंह को परिवार के लोग गोविंदपुर स्थित मायका ले आये. यहीं पुलिस ने उनका बयान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement