इसके लिए दोनों ओर से तैयारी है कि हर हाल में अपने ही लोग चुनाव जीतकर आयें. दो गुट में विपक्ष और सत्ता पक्ष (अध्यक्ष आर रवि का खेमा) तो है ही विपक्षी तेवर में सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल हैं. इन लोगों ने भी विभागों में तैयारी शुरू कर दी है और कमेटी मेंबरों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है. इस बीच अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व उनकी टीम ने सुपरवाइजरी यूनिट के पूर्व मानद सचिव एसके सिंह को उम्मीदवार बनाने का मन बनाया है. हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है. दूसरी ओर, विपक्ष ने पूर्व सहायक सचिव आरके सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर के लिए उम्मीदवार बनाया है. विपक्ष में सत्ता पक्ष के लोग भी मिल चुके है.
Advertisement
रिटर्निंग आॅफिसर का चुनाव 20 को
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव अगले साल होने वाला है. लेकिन इसका सेमीफाइनल 20 मई को होने जा रहा. टाटा वर्कर्स यूनियन के 10 सीट का चुनाव कराने के लिए 20 मई को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) का चुनाव होगा. इसकी घोषणा बुधवार को की गयी. इसी दिन कमेटी मीटिंग होगी और इसी दिन रिटर्निंग […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव अगले साल होने वाला है. लेकिन इसका सेमीफाइनल 20 मई को होने जा रहा. टाटा वर्कर्स यूनियन के 10 सीट का चुनाव कराने के लिए 20 मई को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) का चुनाव होगा. इसकी घोषणा बुधवार को की गयी. इसी दिन कमेटी मीटिंग होगी और इसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर का चुनाव भी कराया जायेगा. इसे लेकर लामबंदी तेज हो गयी है. दरअसल, टाटा वर्कर्स यूनियन में दस कमेटी मेंबर का पद खाली हो चुका है.
आरओ पर होगा सेमीफाइनल
यूनियन में पहली लड़ाई रिटर्निंग ऑफिसर को लेकर ही होगी. पिछली बार मध्यावधि चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार एचके सिंह चुनाव जीत गये थे और आर रवि प्रसाद को करारा झटका लगा था. इसको देखते हुए इस बार रवि प्रसाद रिटर्निंग ऑफिसर के ही चुनाव में ज्यादा ताकत लगा देना चाहते हैं ताकि सभी सीट पर माहौल बन जाये और उनकी सत्ता पर धाक बनी रहे. वहीं, विपक्ष इस बार के चुनाव में भी सत्ता पक्ष को पटखनी देने की तैयारी में है.
सत्ता पक्ष के कई रवि के खिलाफ
सत्ता पक्ष में ही कई पदाधिकारी ऐसे हैं, जो अध्यक्ष रवि प्रसाद खेमे से अलग है. अध्यक्ष रवि प्रसाद के साथ उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, भगवान सिंह, अरविंद पांडेय, सहायक सचिव सतीश सिंह जैसे नेता हैं जबकि उनके विरोध में अलग खेमेबाजी में महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सहायक सचिव कमलेश सिंह, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय भी है. इन लोगों की लॉबिंग के बीच ही यह चुनाव होने जा रहा है.
समिति के अन्य सदस्यों पर संशय
चुनाव समिति के बाकि सारे सदस्यों का क्या होगा. रिटर्निंग ऑफिसर का ही चुनाव कराया जा रहा है, चुनाव समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. इस बारे में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि चुनाव समिति के बाकि सारे सदस्यों का चुनाव एक बार ही हो गया था और सदन ने इजाजत दी थी कि यहीं कमेटी सारे चुनाव करायेगी, जिसके बाद से यह कमेटी दो चुनाव करा चुकी है. एचके सिंह चूंकि रिटायर कर गये, इस कारण उनकी जगह नये व्यक्ति को चुनाव कराने की इजाजत दी जा रही है.
सत्ता के नशे में चूर लोगों के खिलाफ उतरे : आरके सिंह
विपक्ष के प्रत्याशी आरके सिंह ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ने व कमेटी मेंबरों के आत्मसम्मान के लिए चुनाव लड़ रहे है. ऐसे तत्वों से निबटने के लिए चुनाव में सबका साथ चाहिए.
सारे लोग चाहेंगे तो चुनाव लड़ेंगे : एसके सिंह
सत्ता पक्ष के प्रत्याशी एसके सिंह ने कहा कि सभी लोग चाहेंगे तो चुनाव जरूर लड़ेंगे. इसके लिए हम सारे लोगों से सहयोग लेंगे. हमसे लोगों ने संपर्क किया है और चुनाव लड़ने में कोई गुरेज नहीं है.
इन विभागों का होना है चुनाव : प्रोक्योरमेंट, एमइडी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, सिंटर प्लाट, मर्चेंट मिल, एचएसएम, एचआर/आइआर पुल, एलडी 1, सीआरएम और ट्यूब डिवीजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement