Advertisement
नहाने जा रहे छात्र की करंट से मौत
गम्हरिया:गम्हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गाघुटू गांव के निवासी रतन नायक का 12 वर्षीय पुत्र सचिन नायक की मौत बुधवार सुबह करंट लगने से हो गयी. वह अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए गांव के समीप स्थित ईंटा भट्ठा में बने कुंआ पर जा रहा था. इसी दौरान वह जमीन पर गिरे बिजली के […]
गम्हरिया:गम्हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गाघुटू गांव के निवासी रतन नायक का 12 वर्षीय पुत्र सचिन नायक की मौत बुधवार सुबह करंट लगने से हो गयी. वह अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए गांव के समीप स्थित ईंटा भट्ठा में बने कुंआ पर जा रहा था. इसी दौरान वह जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था. हालांकि घटना को लेकर देर शाम तक पुलिस को सूचना नहीं थी. दुर्घटना का कारण भट्ठा संचालक की लापरवाही बताया गया.
इकलौता पुत्र था सचिन
परिजनों ने बताया कि सचिन तीन भाई बहनों में इकलौता पुत्र था. उसकी दो बहनें है. दोनों में सचिन मंझला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दस मई को घर में उसके चचेरे भाई की शादी थी.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. वे इस घटना को पूरी तरह भट्टा संचालक की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भट्ठा संचालक द्वारा ईटा भट्ठा तक बांस के पोल के माध्यम से बिजली की लाइन ले जायी गयी है. पिछले दिनों की आंधी में जगह-जगह पर बांस के पोल गिर गये. इससे बिजली के तार जमीन पर पड़े हैं. इनकी चपेट में आने से ही सचिन की मौत हुई.
एक सप्ताह से बंद है भट्ठा
घटना की सूचना पाकर पहुंचे भट्ठा संचालक ने घटना पर शोक जताया. साथ ही परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. बताया गया कि उक्त भट्ठा एक स्पताह से बंद है. देर शाम ग्राम प्रधान कोंदा बेसरा व पूर्व वार्ड सदस्य यशोदा मुखी की उपस्थिति में मुआवजे को लेकर वार्ता की गयी, लेकिन मुआवजे की राशि को लेकर किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement