29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये अस्पताल नहीं, व्यवस्था दुरुस्त करेंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नया अस्पताल सरकार अभी नहीं बनायेगी. पहले पुराने अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करना ज्यादा जरूरी है. 14 सालों में राज्य में सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम हुआ है और सब में ताले लगे हैं. ऐसा काम यह सरकार नहीं करेगी. पहले डॉक्टर, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी को बहाल किया […]

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नया अस्पताल सरकार अभी नहीं बनायेगी. पहले पुराने अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करना ज्यादा जरूरी है. 14 सालों में राज्य में सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम हुआ है और सब में ताले लगे हैं. ऐसा काम यह सरकार नहीं करेगी. पहले डॉक्टर, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी को बहाल किया जायेगा.

सोनारी से निकलिये, धनबाद या रांची आसानी से पहुंच जायेंगे
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर से रांची और धनबाद को जोड़नेवाले त्रिकोणीय सड़क के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोनारी दोमुहानी इलाके पर नया पुल बन रहा है, जो सीधे रांगामाटी तक आयेगा और वहां से एक सड़क धनबाद और एक रांची जायेगी, जो त्रिकोणीय होगी. इसके जरिये विकास के नये द्वार खुलेंगे. सरकार इस पर करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. जमीन अधग्रिहण पर ही 2000 करोड़ रुपये खर्च होगा, जबकि 6000 करोड़ में सड़क निर्माण किया जायेगा. इस काम को दिसंबर तक शुरू कर दिया जायेगा.
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है िक राज्य में करीब 18,000 अनाथ बच्चे हैं. उनकी देखभाल सरकार करेगी. ऐसे बच्चों के लिए रांची व गुमला में ट्रेनिंग सेंटर चलाये जायेंगे, जहां उनको स्किल्ड बनाया जायेगा. ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. मुख्यमंत्री बुधवार को ईचागढ़ के मिलन चौक पर सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोड़नेवाली सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे.
दोबारा मुआवजा नहीं मिलेगा, जमीन दें, वरना जबरन खाली करायेंगे : उन्होंने कहा िक मुआवजा लेने के बावजूद जमीन खाली नहीं करनेवालों से कहा कि उनसे जबरन जमीन खाली करायी जायेगी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि विस्थापितों की समस्या सिर्फ ईचागढ़ की नहीं है, बल्कि हर जगह की है. हम तो देखते हैं कि सुवर्णरेखा परियोजना के कई विस्थापित मुआवजा लेने के बावजूद जमीन खाली नहीं कर रहे हैं और दोबारा लाइन में लग जाते हैं. ऐसे लोग खुद जमीन खाली कर दें, नहीं तो कानून अपना काम करेगी और जबरन जमीन को खाली करायी जायेगी़
18 हजार अनाथ बच्चों…
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे झूठ की बदौलत राजनीति नहीं करते हैं. राजनीति में सेवा करने के लिए आये हैं, मेवा खाने नहीं आये हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि वैसा चुना जाये, जो आपकी आवाज बन सके.
इस मौके पर विधायक साधुचरण महतो ने विस्थापितों की समस्या उठायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की जो भी समस्या है, उसे कानून के दायरे में रहकर दूर किया जायेगा. विस्थापन समेत तमाम मुद्दे को लेकर राज्य के सचिव स्तर के अधिकारी जून में खुद जनता के बीच पहुंचेंगे और सीधे बातचीत करेंगे.
सरकार आपके दरवाजे पर आयेगी और समस्या सुनने के बाद त्वरित कार्रवाई करेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ रांची के सांसद रामटहल चौधरी, सिल्ली विधायक अमित महतो, ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, सरायकेला-खरसावां जिला परिषद की अध्यक्ष शकुंतला महाली, राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे, पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लघु उद्योगों से जोड़ेंगे महिलाओं व युवाओं को
मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु उद्योग बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसके तहत सिल्क बोर्ड, लाह बोर्ड भी क्रियान्वित होंगे. 32000 गांवों से उद्यमी सखी तैयार किये जायेंगे.
युवाओं को भी स्किल्ड बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने किया है, जो पिछले साल 145 करोड़ रुपये थे. इनके द्वारा तैयार माल को राज्य सरकार ही खरीद लेगी. चादर, तौलिया, कंबल तक की खरीदारी सरकारी अस्पतालों के लिए करेगी और बहुत जल्द कंबल की फैक्टरी राज्य में लगेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दीपावली तक सभी चीजें धरातल पर उतर जायेंगी.
खादी, मुर्गा व अंडा के कारोबार से जुड़ेंगे लोग
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने खादी के लिए चार डिजाइनरों के साथ समझौता किया है, जो बाजार की डिमांड के मुताबिक ही सिल्क व खादी की डिजाइनिंग करेंगे. इसके अलावा मुर्गा और अंडा उत्पादन पर भी जोर होगा, जिसके तहत वर्ल्ड बैंक के साथ मिल कर सरकार एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. सभी स्कूलों में मिड डे मील में अंडा उपलब्ध कराया जायेगा .
दो साल में सभी सड़कें चकाचक होंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आगामी दो सालों में सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाये. इसके तहत इस साल 150 पुल-पुलिया बनाये जायेंगे, जबकि 1500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेगी़ इसका काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इनमें कुल 5000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी.
नये अस्पताल नहीं, व्यवस्था दुरुस्त करेंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नया अस्पताल सरकार अभी नहीं बनायेगी. पहले पुराने अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करना ज्यादा जरूरी है. 14 सालों में राज्य में सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम हुआ है और सब में ताले लगे हैं. ऐसा काम यह सरकार नहीं करेगी. पहले डॉक्टर, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी को बहाल किया जायेगा.
सोनारी से निकलिये, धनबाद या रांची आसानी से पहुंच जायेंगे
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर से रांची और धनबाद को जोड़नेवाले त्रिकोणीय सड़क के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोनारी दोमुहानी इलाके पर नया पुल बन रहा है, जो सीधे रांगामाटी तक आयेगा और वहां से एक सड़क धनबाद और एक रांची जायेगी, जो त्रिकोणीय होगी. इसके जरिये विकास के नये द्वार खुलेंगे. सरकार इस पर करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. जमीन अधग्रिहण पर ही 2000 करोड़ रुपये खर्च होगा, जबकि 6000 करोड़ में सड़क निर्माण किया जायेगा. इस काम को दिसंबर तक शुरू कर दिया जायेगा.
रांची व गुमला में बच्चों को दी जायेगी ट्रेनिंग
राजनीति में सेवा करने आये हैं, मेवा खाने नहीं
मिड डे मील में अंडा मिलेगा
इस साल 150 पुल-पुलिया और 1500 किलोमीटर सड़कें बनेंगी
कंबल फैक्टरी भी शीघ्र खुलेगी
जून में सुवर्णरेखा के विस्थापितों के लिए लगेगा सचिव स्तर का कैंप
सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोड़ेगी सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें