घटना के बाद वे स्वंय स्कूटी चला कर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और अपने परिजन और पुलिस काे घटना के बारे में जानकारी दी. दीपक झारखंड दिव्यांग संस्था के महासचिव भी हैं.
घटना के संबंध में दीपक ने बताया कि वह सारजामदा से अपने घर न्यू साई कॉलोनी टेल्को की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हुडको पार्क के पास नीले रंग की पल्सर बाइक से आये दो युवकों ने गाड़ी सटा दिया. उस्तुरा देख कर दीपक ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी. लेकिन अपराधियों ने उस पर उस्तूरा से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. बाइक पर ओड़िशा का नंबर लिखा हुआ था. दीपक ने बताया कि खराब अंडा मिलने की शिकायत पर हमला हुआ.