12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई फाटक: चिल्लाते रहे लोग, नहीं सुनी आवाज ट्रेन से कटकर मौत

जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक क्रॉसिंग पर सोमवार की रात 8.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से कटकर जुगसलाई श्रुति चौक निवासी अवतार सिंह (80) की मौत हो गयी. अवतार सिंह बिष्टुपुर की तरफ से टहल कर ई अपने आवास लौट रहे थे. उसी दौरान बंद फाटक को क्रॉस करने के दौरान घटना घटी. घटना के […]

जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक क्रॉसिंग पर सोमवार की रात 8.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से कटकर जुगसलाई श्रुति चौक निवासी अवतार सिंह (80) की मौत हो गयी. अवतार सिंह बिष्टुपुर की तरफ से टहल कर ई अपने आवास लौट रहे थे. उसी दौरान बंद फाटक को क्रॉस करने के दौरान घटना घटी. घटना के बाद पुत्र अमरजीत सिंह चिन्नु सहित अन्य परिजनों ने मिलकर रेलवे लाइन से शव को उठाया और निजी एंबुलेंस से ले गये. अवतार सिंह टाटा स्टील से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे.
घटना स्थल पहुंचे परिजन. सूचना मिलने पर अवतार सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह चिन्नु, पत्नी और बेटी सहित अन्य परिजन और बस्तीवासी फाटक पर पहुंचे. परिजनों का रो रोकर हाल बुरा था. वे बार-बार बोल रहे थे कि रोज तो टहलने निकलते थे, आज ऐसा कैसे हो गया. टहलने के दौरान वे काली मंदिर के समीप अपनी बेटी से मिलकर निकलते थे. वे जुगसलाई श्रुति रोड में किराये के मकान में रहते थे. घटना की जानकारी मिलने पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के शैलेंद्र सिंह सहित सिख समाज के काफी लोग पहुंचे. एक घंटे तक नहीं पहुंची जीआरपी पुलिस. हादसे के एक घंटे बाद भी जीआरपी घटना स्थल नहीं पहुंंची. जुगसलाई पुलिस के प्रयास से शव को उठाया गया, लेकिन टाटानगर से लगभग डेढ़ किलोमीटर से जीआरपी पुलिस एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची.
हादसे के बाद 100 मीटर दूर गिरे
शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराते ही अवतार सिंह 100 मीटर की दूरी पर जा गिरे. ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया. इससे पूर्व फाटक के दोनों तरफ से खड़े लोग चिल्लाते रहे, लेकिन अवतार सिंह को इसका पता नहीं चला कि टाटानगर से शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें